मोदी के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपाईयों ने बांटी मिठाई, फोड़े पटाखे
कानपुर, 07 जून (हि.स.)। नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेता चुने जाने और अठारहवीं लोकसभा में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के फिर से सरकार बनाने का दावा पेश किया गया। इस खुशी में भाजपा दक्षिण एवं उत्तर पार्टी कार्यालय में मिठाई बांटी गई और पटाखे फोड़े गये।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश करने से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया, बधाइयां देकर भाजपा की जीत का जश्न मनाया। केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय मे पुष्पवर्षा कर जश्न मनाया। महिला और पुरुष कार्यकर्ता ढोल नगाड़े की धुन पर नाच रहे थे। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। कार्यकर्ताओं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। उत्साहित भाजपाईयों ने पार्टी कार्यालय आतिश बाजी की और जम कर पटाखे फोड़े।
भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि फिर मोदी सरकार का बनना यह दर्शाता है की देश की जनता महिला, गरीब, किसान और नौजवान के उत्थान को और तेजी से आगे बढ़ाएगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है। भाजपा देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि देश की जनता को पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है देश भर की जनता ने एक समर्थ शक्तिशाली विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए भाजपा को वोट दिया है।
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार एनडीए (राजग) का सर्वसम्मति से नेता चुने जाने पर परेड चौराहे पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया गया।
जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि एक बार फिर सन 1962 के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 जून को शपथ लेते हुए देखेंगे। जिस प्रकार 10 साल से एनडीए की सरकार ने सुशासन विकास एवं गरीबों की गरीबी हटाने का कार्य किया है वह कार्य निरंतर जारी रहेगा।
इस दौरान विधायक नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, सुरेन्द्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, सुनील नारंग, विनोद मिश्रा, जसविंदर सिंह, रोहित साहू, राम अवतार सेंगर, सरोज सिंह, शिवांग मिश्रा आदि मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।