भाजपाइयों ने सपा के खिलाफ किया आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
भाजपाइयों ने सपा के खिलाफ किया आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन


फिरोजाबाद, 30 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को भाजपाइयों ने आंबेडकर पार्क में सपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा बाबा साहब आंबेडकर के फोटो पर आधा चेहरा अपना लगाकर बाबा साहब आंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश दिवाकर ने कहा कि बाबा साहब जो कि देश के संविधान निर्माता है बाबा साहब के चित्र में अपना आधा चित्र लगाकर बाबा साहब से अपनी तुलना करना यह अखिलेश यादव की दूषित मानसिकता का सबसे बड़ा उदाहरण है। उनका यह कृत्य दर्शाता है कि वह कितने दलित विरोधी हैं। समाजवादी पार्टी लगातार बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर का अपमान करती रही है।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा दलित उत्पीड़न का तो समाजवादी पार्टी का पुराना इतिहास है। समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया यह कृत्य घोर निदानीय है बाबा साहेब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस दौरान भाजपाई काली पट्टी बांधकर एवं हाथों में तख्तियां लिए नजर आए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का किया अपमान समाजवादी पार्टी का घिनौना काम, बाबा साहब है देश की शान सपा कर रही उनका अपमान, बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान आदि नारेबाजी भी की।

प्रदर्शन में शैलेंद्र गुप्ता, विवेक अग्रवाल, अंकित तिवारी,दीपक गुप्ता, राजेश झा, आकाश गुप्ता, के पी सिंह, अरविंद पाराशर, विकास दिवाकर, राहुल शर्मा, नानू यादव, अवनीश कुशवाहा , ध्रुव, संकेत, हिमांशु, आर्यन ,प्रांशु आदि कार्यकर्ता माैजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story