भाजपा के राष्ट्रीय सहचुनाव अधिकारी नरेश बंसल पहुंचे लखनऊ,पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के राष्ट्रीय सहचुनाव अधिकारी नरेश बंसल पहुंचे लखनऊ,पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक


लखनऊ, 27 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सहचुनाव अधिकारी नरेश बंसल लखनऊ पहुँच चुके हैं। वह आज राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में

संगठन पर्व-2024 के तहत आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल होंगे।

इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, पार्टी के सभी संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला चुनाव अधिकारी, जिला सहायक चुनाव अधिकारी, जिला सक्रिय सदस्यता सत्यापन अधिकारी के साथ ही मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश के मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी के प्रभारी व सहप्रभारी उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story