संत पुजारियों ने कहा-जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे
--भाजपा के मठ मंदिर टीम की टोली ने संतों का आशीर्वाद दिया
प्रयागराज, 02 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी बेणीमाधव मंडल में भाजपा की मठ मंदिर की टोली के कार्यकर्ताओं ने 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार बनाने को लेकर मठ मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिये। इस अभियान का शुभारम्भ मठ महंत जनसम्पर्क टोली प्रमुख सुभाष वैश्य ने बेणीमाधव मंदिर दारागंज एवं श्री निर्मोही अखाड़ा दारागंज से किया।
इस अवसर भगवान बेणी माधव मंदिर दारागंज के पुजारी सर्वदानंद महाराज एवं श्री निरंकारी अखाड़ा दारागंज के सचिव ओंकार गिरी एवं महंत राधेश्याम पुरी ने कहा कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे और तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में पूरी ताकत लगाएंगे।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अभियान का मंदिर के पुजारी और संतों ने स्वागत किया। यह अभियान 23 मई तक इलाहाबाद एवं फूलपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी छोटे-बड़े मठ मंदिर में जाकर मठ मंदिर जनसम्पर्क टोली मंदिर मठ एवं धार्मिक स्थलों एवं धार्मिक संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से जनसम्पर्क कर 400 पार मोदी सरकार बनाने का आशीर्वाद लेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भरत निषाद, तीर्थराज पांडे, मनोज, राजेश पाठक, सोनू निषाद मुकेश शुक्ला, राजू श्रीवास्तव, आनंद गुप्ता, शत्रुघ्न जायसवाल, सुशील जैन, गोल्डी आदि टोली की टीम के लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।