आमजन के सुझावों से तैयार होगा भाजपा का संकल्प पत्र, घर-घर जा रहे हैं कार्यकर्ता

आमजन के सुझावों से तैयार होगा भाजपा का संकल्प पत्र, घर-घर जा रहे हैं कार्यकर्ता
WhatsApp Channel Join Now
आमजन के सुझावों से तैयार होगा भाजपा का संकल्प पत्र, घर-घर जा रहे हैं कार्यकर्ता


रायबरेली,14 मार्च(हि.स.)। भाजपा का संकल्प पत्र आमजन के सुझाव से तैयार होगा और इसके लिए घर-घर जाकर उनके सुझाव लिये जा रहे हैं। रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के हजारों लोगों ने मोदी गारंटी वैन की सुझाव पेटिका में अपने सुझाव डाले हैं। पार्टी के द्वारा इसके लिए विकसित भारत मोदी की गारंटी अभियान चलाया जा रहा है।

मोदी गारंटी वैन के माध्यम से संचालित किए जाने वाले इस अभियान के तहत भाजपा के द्वारा प्रत्येक लोकसभा की विधानसभाओं में सुझाव पेटिका भेज कर लोगों के सुझाव एकत्रित किए जा रहे हैं। वहीं लाभार्थी संपर्क योजना के तहत जहां कार्यकर्ता लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिल रहे हैं। इसके अलावा आमजन से 9638202024 मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करा अभियान से जोड़ने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के नमो ऐप और पार्टी के वेबसाइट सरल ऐप पर भी सुझाव आमंत्रित किया जा रहे हैं।

यह जानकारी देते हुए अभियान के जिला संयोजक पुष्पेंद्र सिंह, सहसंयोजक रत्नेश मिश्रा, विधानसभा संयोजक सुशील शुक्ला ने बताया कि सुझाव आपका संकल्प हमारा इस अभियान का मूल मंत्र है।

भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि सरेनी विधानसभा से अब तक दो हजार सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। मतदाता पार्टी की लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित है। गुरुवार को सरेनी विधानसभा क्षेत्र के झावर हरदो पट्टी, लालूमऊ, चिलौला,बाजपेईपुर, छिवलहा, रौतापुर,सरेनी आदि एक दर्जन स्थानों पर जहां मतदाताओं के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक की। वहीं पर मोदी गारंटी वैन के द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही सुझाव पत्रिका में जनमानस के सुझाव भी लिए गए।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ पांडे,गोविंदा सविता,दिवाकर मिश्रा,धर्मेंद्र सिंह, संतोष सिंह,सुशील दीक्षित,अभिषेक शुक्ला,राजेंद्र विश्वकर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story