प्लॉट खुदाई के दौरान भाजपा नेता और जिला प्रशासन आमने-सामने, सिटी मजिस्ट्रेट से हुई बहस

WhatsApp Channel Join Now
प्लॉट खुदाई के दौरान भाजपा नेता और जिला प्रशासन आमने-सामने, सिटी मजिस्ट्रेट से हुई बहस


जालौन, 10 जून (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में माहिल तालाब के पास 5000 वर्ग फीट के एक प्लाट को लेकर विवाद सामने आया है। मंगलवार को प्लाट की सफाई और खुदाई के दौरान भाजपा नेताओं और सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा के बीच विवाद हुआ। इस बीच माहौल काफी गरमा गया।

बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब जमीन के मालिक प्लाट पर सफाई करवा रहे थे। प्रशासन को सूचना मिली कि जमीन के नीचे मूल्यवान सामग्री दबी हो सकती है। इस शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट और उरई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

जमीन के मालिक अखंड प्रताप सिंह और भाजपा नेताओं ने प्रशासन के इस कदम का विरोध किया। उनका कहना था कि बिना किसी वैध कारण के उनके निजी प्लाट में दखल दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट है, उन पर कार्रवाई नहीं हो रही।

इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते और चेतावनी देते नजर आ रहे हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि वे मूल्यवान सामग्री मिलने की सूचना पर मौके पर गए थे। उन्होंने किसी विवाद से इनकार करते हुए कहा कि सारी कार्रवाई नियमानुसार की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story