भाजपा नेता सुनील ओझा पंचतत्व में विलीन

भाजपा नेता सुनील ओझा पंचतत्व में विलीन
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेता सुनील ओझा पंचतत्व में विलीन


वाराणसी, 30 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के सह प्रभारी सुनील ओझा का पार्थिव शरीर गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। मिर्जापुर जिले के कछंवा गड़ौली धाम के पास गंगातट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र विरल और छोटे बेटे ने दी। इस दौरान भाजपा नेता की पत्नी, बहुएं, गोद ली गई बेटी, भाजपा के सांसद, विधायक, पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अफसर भी मौजूद रहे।

इसके पहले सुनील ओझा का पार्थिव शरीर भाजपा के झंडे में लपेटकर वाराणसी मंडुआडीह स्थित आवास गड़ौली धाम लाया गया। धाम में पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए एक घंटे तक रखा गया। गड़ौली धाम पहुंच कर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पार्टी के विधायक, सांसदों, मिर्जापुर के जिलाधिकारी ने पार्थिव शरीर पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके परिजनों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बेटी गंगा ने भी चरण छूकर पिता को विदाई दी। इसके बाद ओझा का पास ही गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story