भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की आदित्य यादव की पुरानी तस्वीरें

भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की आदित्य यादव की पुरानी तस्वीरें
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की आदित्य यादव की पुरानी तस्वीरें


बदायूं, 30 अप्रैल (हि.स.)। सोशल मीडिया के एक्स पर महेंद्र विक्रम ( मोदी का परिवार) नाम से एक अकाउंट सक्रिय है। इससे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के बेटे बदायूं लोकसभा से सपा उम्मीदवार आदित्य यादव की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई है।

पोस्ट की गई तस्वीरों का लिंक भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने ऑफिशियल ग्रुप में भी शेयर किया है। जिस अकाउंट से आदित्य की तस्वीर पोस्ट की गई है, लिखा है कि बदायूं वाले जल्दी पहचान लेंगे,लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है। फोटो असली हैं और 2012 की हैं। एक्स पर पोस्ट की ही तस्वीरों को लेकर आदित्य यादव से मंगलवार को जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनके स्कूल के समय की तस्वीर है। जिसे लोग चुनाव के समय वायरल कर रहे हैं।

आदित्य यादव कहा कि उनकी यह तस्वीर व्यक्तिगत तस्वीरें हैं, जो कॉलेज के समय की हैं। यह भाजपा के लोगों के निम्न स्तर की राजनीति पर जाने की कोशिश है। यह मेरी छवि बिगाड़ने का प्रयास है, अगर इनको ऐसा लगता है तो उन तस्वीरों को आधिकारिक तौर पर सामने लाना चाहिए था। यह जनता को भ्रमित करने का प्रयास है। तस्वीर ट्विटर पर वायरल होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसके अलावा सपा प्रत्याशी आदित्य यादव ने चुनाव प्रेक्षक डीएम-एसपी से मुलाकात की। आदित्य यादव ने कहा शिकायत दर्ज करवाई है कि भारतीय जनता पार्टी बगैर परमिशन के सभाएं कर रही है, जबकि हम लोग जो कार्यक्रम कर रहे हैं। उसमें पुलिस प्रशासन बाधा पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। इसे लेकर हमने शिकायत दर्ज करवाई है। हमें उम्मीद है कि यहां निष्पक्ष चुनाव होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story