नगर निगम पार्षद मारपीट प्रकरण में एसएसपी से मिले भाजपा नेता

नगर निगम पार्षद मारपीट प्रकरण में एसएसपी से मिले भाजपा नेता
WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम पार्षद मारपीट प्रकरण में एसएसपी से मिले भाजपा नेता


मेरठ, 04 जनवरी (हि.स.)। मेरठ नगर निगम में 30 दिसंबर को बोर्ड बैठक में हुए मारपीट प्रकरण का मामला ठंडा नहीं पड़ रहा है। गुरुवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से मिलकर तीन मुस्लिम पार्षदों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज के नेतृत्व में अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने तीन मुस्लिम पार्षद फजल करीम, आसिफ सैफी और रिजवान के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि हम नियमों में भरोसा करते हैं। घटना के दिन जो हुआ, वह गलत है। विपक्षी पार्षदों को किसी प्रस्ताव पर आपत्ति थी तो वे खड़े होकर अपनी बात कहते। लेकिन वे मारपीट और अभद्र व्यवहार पर उतर आए। तीन मुस्लिम पार्षदों ने झगड़े की शुरुआत कर अपशब्द कहे थे। पीड़ित महिला पार्षद रेखा सिंह ने कहा कि हम इंसाफ पाने के लिए एसएसपी से शिकायत करने आए थे। विपक्षी पार्षदों ने हमारे ऊपर जो टिप्पणी की है, उस पर जांच कर कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इससे पहले बुधवार को महिला मोर्चा की कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था।

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा पार्षद ने बसपा पार्षद आशीष चौधरी और सपा पार्षद कुलदीप कीर्ति घोपला के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी, जबकि विपक्षी पार्षदों ने राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के खिलाफ तहरीर दी हुई है। इस मामले में विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं। दस जनवरी को दलित समाज ने महापंचायत की घोषणा की हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story