भाजपा ने चुनाव आयोग को सौंपा पत्र, कहा अन्य सीटों के साथ हो मिल्कीपुर में उपचुनाव

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने चुनाव आयोग को सौंपा पत्र, कहा अन्य सीटों के साथ हो मिल्कीपुर में उपचुनाव


लखनऊ, 16 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भेंट कर मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव भी 9 विधानसभा सीटों के साथ ही संपन्न कराने के लिए पत्र सौंपा है। भाजपा प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, अनूप गुप्ता, संजय राय तथा राम प्रताप सिंह चौहान शामिल रहे।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सौंपे पत्र में कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ में याचिका संख्या 68 इलेक्शन पिटिशन-2022 योजित है। गोरखनाथ द्वारा दायर की गई याचिका, जिसमें मिल्कीपुर (सु.) विधानसभा 2022 के चुनाव में विजयी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की वैधता को चुनौती दी गई है। उक्त याचिका में उच्च न्यायालय द्वारा कोई भी स्थगन आदेश या अंतरिम आदेश पारित नहीं किया गया है। इसलिए मिल्कीपुर (सु.) विधानसभा का उपचुनाव भी शेष 9 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के साथ ही संपन्न कराना नितांत आवश्यक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story