फ़र्जी जन्म प्रमाणपत्र की हो एकीकृत सीबीआई जांच : अजय
रायबरेली, 23 जुलाई (हि. स.)। रायबरेली के फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में भाजपा नेता ने देश भर में एकीकृत सीबीआई जांच की मांग गृह मंत्री अमित शाह से की है। अजय अग्रवाल ने इसे गंभीर मामला बताए हुए कहा कि इसमें कई आतंकवादियों के भी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिले हैं और इसके तार विभिन्न राज्यों से जुड़े हुए हैं। अन्य राज्यों में भी इस प्रकार के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी हुए हैं, इसलिए इसकी एकीकृत सीबीआई जांच होनी जरूरी है।
भाजपा नेता अजय अग्रवाल के अनुसार वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश पुलिस का आतंकवादी विरोधी दस्ता (एटीएस) जांच कर रहा है, परंतु विभिन्न राज्यों में इस मामले के फैले होने के कारण जांच में काफी समय लग सकता है । ऐसे मामलों में एकीकृत सीबीआई जांच होनी आवश्यक है क्योंकि मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है । पूर्व में इस प्रकार की एकीकृत सीबीआई जांच का उदाहरण देते हुए अजय अग्रवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री को बताया है कि सन 2003 में हुआ पचास हज़ार करोड़ का अब्दुल करीम तेलगी स्टांप घोटाला जो विभिन्न राज्यों में फैला हुआ था और महाराष्ट्र तथा कर्नाटक की तत्कालीन कांग्रेस सरकारें सीबीआई जांच के लिए अनुमति नहीं दे रही थी। तब उन्हीं की रिट याचिका पर (अजय अग्रवाल बनाम केंद्रीय सरकार व अन्य) में सुप्रीम कोर्ट ने एकीकृत सीबीआई जांच का आदेश पारित किया था, अतः इसी प्रकार से देश भर में फैले हुए इस फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाले में भी एकीकृत सीबीआई जांच आदेशित की जानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे / शरद चंद्र बाजपेयी / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।