भाजपा का मजबूत स्तम्भ है अधिवक्ता समाज: राजेन्द्र मिश्र
प्रयागराज, 20 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा सरकार में अधिवक्ताओं का मान-सम्मान बढ़ा है। अधिवक्ता समाज भाजपा का एक मजबूत स्तम्भ है। पार्टी के कई बड़े नेता विधि के क्षेत्र से आते हैं। इस लोकसभा चुनाव में विधि प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
यह बातें भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने सिविल लाइन स्थित कार्यालय में विधि प्रकोष्ठ की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में इस प्रकोष्ठ के अथक प्रयासों से सफलता मिली है। भाजपा आज यदि यहां तक पहुंची है तो उसमें अधिवक्ता समाज की महती भूमिका रही है।
प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ एवं बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन, सचिव प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने अधिवक्ता कल्याण के लिए एक नहीं अनेक काम किए हैं। चाहे अधिवक्ता कल्याण निधि हो, चाहे विधि छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने के दृष्टिगत उठाए गए कदम, न्याय जगत के सभी क्षेत्रों में सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है। पूरी तत्परता से चुनाव मैदान में अधिवक्ता समाज को उतर जाना चाहिए। भाजपा सरकार में 200 बुलेट प्रूफ गाड़ियां खाली हुई, कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद।
वहीं, देवेश सिंह ने कहा कि इलाहाबाद लोकसभा सीट पर अधिवक्ता समाज के बीच से पार्टी ने प्रत्याशी उतारा है। जिसके लिए विधि प्रकोष्ठ को पूरा जी जान लगा देना है। जयवर्धन त्रिपाठी ने कहा कि युवा अधिवक्ता साथियों को जागरूक होना पड़ेगा की उनके हित में भाजपा ही काम कर रही है और कर सकती है।
मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि संचालन सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र आशुतोष पांडेय ने किया। इस अवसर पर देवेंद्र नाथ मिश्र, शिवा त्रिपाठी, रमेश पासी, संतोष कुमार सिंह, मृत्युंजय तिवारी, सरिता, राकेश पांडेय, अभिजीत पांडेय, प्रशांत शुक्ला, राकेश पांडेय, भारती, नीलू शुक्ला, कुलदीप मिश्र, विनोद मिश्र, राजेश गोंड सहित विधि प्रकोष्ठ से बड़ी संख्या में जुड़े अधिवक्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।