भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा मात्र एक राजनीतिक एजेंडा : डॉ एसटी हसन

भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा मात्र एक राजनीतिक एजेंडा : डॉ एसटी हसन
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा मात्र एक राजनीतिक एजेंडा : डॉ एसटी हसन










-सपा संसदीय दल के नेता और मुरादाबाद से सांसद डॉ एसटी हसन ने भाजपा पर साधा निशाना

मुरादाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा मात्र राजनीतिक एजेंडा है। भाजपा चुनाव के लिए यह अभियान अधिकारियों के माध्यम से चला रही है। यह बातें समाजवादी पार्टी संसदीय दल के नेता और मुरादाबाद लोकसभा से सांसद डॉ एसटी हसन ने रविवार को एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान कही।

सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने बताया कि उन्होंने लोकसभा में मुद्दा उठाया था कि रक्षा के बाद शिक्षा का बजट देश के लिए महत्वपूर्ण है। देश में जीडीपी का मात्र तीन प्रतिशत बजट शिक्षा पर खर्च होता है। वहीं अमेरिका में पांच प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीका में सात प्रतिशत शिक्षा पर खर्च किया जाता है। उन्होंने कहा कि विकसित देशों की तरह हिंदुस्तान की सभी यूनिवर्सिटी का बजट बढ़ाया जाना चाहिए लेकिन सरकार ने 2014-14 और 2021-22 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का बजट 15 प्रतिशत घटा दिया है, जो वास्तव में चिंताजनक है। बजट के अभाव में यूनिवर्सिटी के कई महत्वपूर्ण कार्य अधूरे रह जाते हैं। केंद्र सरकार सरकार ने जेएनयू का बजट ढाई सौ गुना, बीएचयू का दोगुना बढ़ा दिया है। इस प्रकार का दोहरा मापदंड शिक्षा क्षेत्र के लिए उचित नहीं है। इस मामले में केंद्र सरकार को बजट बढ़ाने के लिए विचार करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story