किसानों को समृद्धशाली बनाना नरेन्द्र मोदी का संकल्प- कामेश्वर सिंह
फतेहपुर, 07 मई (हि.स.)। जिले में मंगलवार को हुसैनगंज में आयोजित अन्नदाता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि आज देश में किसान खुशहाली को लेकर विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है । हमारे देश के किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में छह हजार रुपए सालाना सीधे खाते में भेजे जा रहे हैं, वहीं खाद बीज को भी अनुदान के रूप में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। आज देश के किसान को समृद्धशाली बनाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प पूर्ण हो रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के द्वारा भी जिले में किसानों के नलकूप में निर्वाध विद्युत आपूर्ति को लेकर किसान फीडरों का निर्माण की की जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश की भाजपा सरकार में किसानों का उत्पादन उचित भाव में खरीदा जा रहा है। वहीं अब प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए ट्यूबवेल के लिए फ्री बिजली दी जा रही है, वहीं बोरिंग व सौर्यऊर्जा के संयंत्रों में भी बड़ी छूट दी जा रही है। मंच में उपस्थित सहारनपुर के पूर्व विधायक महिपाल सिंह ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किसानों की आमदनी दोगुनी करने का संकल्प पूर्ण होता दिखाई दे रहा है।
इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह, संन्दीप ठाकुर, सन्तोष सिंह राजू, ओम प्रकाश पाल, शुशीला मौर्या, कुलदीप भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, अजय त्रिवेदी, अतुल त्रिवेदी, गिरजेश सिंह, रिंकू लोहारी, सुतीक्षण सिंह, शिवप्रताप सिंह, अमित शिवहरे, शिवाकांत तिवारी, जयदेव सिंह गौतम, माखन निषाद सहित किसान मोर्चा जिला पदाधिकारी व मंडल पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।