भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 जनपदों में एक सितम्बर से शुरू करेगी सदस्यता अभियान
कानपुर,21 अगस्त(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में एक सितंबर सदस्यता अभियान का प्रथम चरण प्रारंभ शुरू करेगी जो 25 सितम्बर तक चलेगा। सदस्यता का द्वितीय चरण एक अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं सक्रिय सदस्यता अभियान 16 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। यह जानकारी बुधवार को क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने दी।
उन्होंने बताया कि उक्त जानकारी भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों को एक महत्वपूर्ण बैठक में कही। श्रीपाल ने बताया कि कहा कि 22 अगस्त से 24 अगस्त तक सभी जिलों की सदस्यता कार्यशालाएं आयोजित होगी, जिसमें क्षेत्र प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को फतेहपुर की कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री एवं कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता, झांसी जिले में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, 23 अगस्त को कानपुर देहात में श्रीमती कमलावती सिंह, औरैया में आनंद सिंह, झांसी महानगर कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, हमीरपुर में प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, 24 अगस्त को भाजपा कानपुर उत्तर दक्षिण में अनूप गुप्ता, कानपुर ग्रामीण क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे, कन्नौज विधायक नीलिमा कटियार, फर्रुखाबाद शिव महेश दुबे, बांदा क्षेत्री महामंत्री राम किशोर साहू, महोबा संजीव सिंह ऋषि, ललितपुर सुरेश अवस्थी, चित्रकूट अनिल यादव सदस्यता अभियान की कार्यशालाओं को संबोधित करेंगे। मंडल सदस्यता कार्यशाला सभी 254 मंडलों में 25,26,27 अगस्त को आयोजित होंगी।
बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, हर्ष द्विवेदी, पवन पांडेय, अमित परिहार, ऋषभ शुक्ला, मोहित सोनकर, अमित प्रजापति, रामू चंदेल, आलोक मिश्रा आदि मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।