भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद दुष्यंत गौतम सड़क हादसे में घायल
-मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, निजी अस्पताल में भर्ती
मुरादाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद दुष्यंत गौतम सड़क सोमवार रात हादसे में घायल हो गए हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं। यह हादसा मुरादाबाद जनपद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में बाईपास पर हुआ।
बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद दुष्यंत गौतम अपनी कार से सोमवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे कुंदरकी बाईपास पर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपित चालक अपने वाहन समेत वहां से भाग निकला। टक्कर के बाद सांसद दुष्यंत गौतम की इनोवा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उनके साथ काफिले में चल रहे भाजपा पदाधिकारियों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे की सूचना पर भाजपा के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए और राज्यसभा सांसद का हाल जाना। महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि हादसे के बाद घायल हुए राष्ट्रीय महासचिव को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद वो खतरे से बाहर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।