सपा के काम नाम बदलकर भाजपा पीट रही ढिंढोरा : अखिलेश यादव
- सपा अध्यक्ष ने बेला में किया रोड शो, जनता से चुनाव में समर्थन और वोट की अपील की
औरैया, 27 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को औरैया के बेला कस्बा पहुंचे। यहां पर उन्होंने पार्टी और सपा के पक्ष में जनता से समर्थन मांगते हुए रोड शो निकाला। अखिलेश ने काफिले के साथ जनता को सम्बोधित किया।
सपा अध्यक्ष का काफिला कानपुर देहात के रसूलाबाद, याकूबपुर होते हुए चुनावी काफिला बेला पहुंचा। इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि असली विकास केवल समाजवादी सरकार में हुआ था।
भाजपा बेवजह का ढिंढोरा पीट रही
अखिलेश यादव ने रोड शो करते हुए जनता से सपा कार्यकाल में हुए कार्य गिनाएं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि युवाओं को लैपटॉप, 100 नंबर पुलिस सेवा, 108 नंबर एंबुलेंस सेवा जनता को समर्पित की गई थी।भाजपा नाम बदलकर सपा के काम कर भाजपा बेवजह ढिंढोरा पीट रही है।
अखिलेश ने कहा कि हमारा गहरा हवाई पट्टी पर उतरने का मकसद यही था कि जो-जो काम समाजवादी पार्टी ने शुरू किए थे, उन सभी कामों को भाजपा ने बंद करा दिया। आज युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। जितनी भी अच्छी योजनाएं जनता के लिए हमने शुरू की थी, वह सब योजनाएं बंद कर दी। हवाई पट्टी बंद कर दी, किसानों के लिए मंडी बन रही थी वह बंद हो गई।
उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए 100 नंबर गाड़ी दी थी। भाजपा ने 100 नंबर से 112 कर दिया। नंबर तो बढ़ा दिया पर सुविधाएं नहीं बढ़ाई। पुलिस को लगा कि नंबर बढ़ा तो वसूली बढ़ा देना चाहिए। पुलिस का अन्याय भी बढ़ा है। आज युवा, नौजवान नौकरी के लिए भटक रहा है। इस सरकार में 10 पेपर लीक हुए। नौजवान मेहनत करता रहा, उसे निराशा हाथ लगी। सरकार ने जानबूझ कर पेपर लीक कराए, यह इसलिए करा रही है कि नौकरी न देनी पड़े। इस सरकार में 60 लाख युवाओं की नौकरी नहीं लग सकी।
अखिलेश यादव ने रोड शो के माध्यम से जनता से लोकसभा चुनाव में सपा की मदद करने और पार्टी उम्मीदवार को मतदान किए जाने की अपील की। अखिलेश रोड शो करते हुए बेला से कन्नौज के तिर्वा के लिए रवाना हो गए
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।