युवाओं के साथ पुरनियों को भी जोड़ रही भाजपा, कार्यकर्ताओं को पीएम से मिलवाया गया
-प्रधानमत्री का सानिध्य पाकर गदगद हुए कार्यकर्ता,बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में सुखद संदेश
वाराणसी, 26 फरवरी (हि.स.)। देश भर में जहां एक ओर विपक्षी दलों में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में नाराजगी चरम पर पहुंच गई है। वे पार्टी के प्रति अविश्वास जताते हुए भाजपा का दामन थाम रहे हैं। वहीं, भाजपा युवाओं के साथ ही अपने पुराने कार्यकर्ताओं को भी संगठन से जोड़े रखने की कवायद निरंतर कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बार के काशी दौरे में 150 पूर्व मंडल अध्यक्ष ने उनसे भेंट की। प्रधानमंत्री का सानिध्य पाकर सभी गदगद नजर आए। इसके साथ ही जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के वर्तमान मंडल महामंत्रियों को भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। यह कार्य काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल की पहल पर संगठन ने किया। इसका बड़ा संदेश पार्टी के अंदर गया।
जनसंघ व भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता जो पहले मंडलों में मंडल अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल चुके है,अपने आप को हाशिये पर मान रहे थे । उनकी कईं वर्षों से यह ख्वाइश थी कि एक बार अपने सांसद व देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात हो जाय। उनकी वर्षों की ख्वाइश को काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पूरा किया। प्रधानमंत्री के गत 22 व 23 फरवरी को दो दिन के काशी प्रवास में सन 1990 के भी पहले से पार्टी का काम कर रहे मंडल के पूर्व अध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उनसे मिलाया गया। इस योजना का एक अच्छा संदेश बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में गया है। कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को लेकर बेहद उत्साहित है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।