फिरोजाबाद: भाजपा ने ठा. विश्वदीप सिंह को बनाया उम्मीदवार

फिरोजाबाद: भाजपा ने ठा. विश्वदीप सिंह को बनाया उम्मीदवार
WhatsApp Channel Join Now
फिरोजाबाद: भाजपा ने ठा. विश्वदीप सिंह को बनाया उम्मीदवार


फिरोजाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर लम्बी प्रतीक्षा के बाद मंगलवार को भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। भाजपा ने इस सीट पर वर्तमान सांसद डा. चंद्रसेन जादौन का टिकट काटकर ठा. विश्वदीप सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा ने इस सीट पर पुन: क्षत्रिय समाज का उम्मीदवार घोषित पर क्षत्रियों की नाराजगी को भी दूर करने का काम किया है।

फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। जिसको लेकर 12 अप्रैल से जिला मुख्यालय पर नामांकन प्रक्रिया भी आरम्भ हो चुकी है। समाजवादी पार्टी ने इस सीट से पूर्व सांसद अक्षय यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जो सोमवार को अपना नामांकन भी कर चुके हैं।

अक्षय यादव सैफई परिवार से ताल्लुक रखते हैं, वह समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के पुत्र हैं और इस सीट से उन्होंने तीसरी बार नामांकन किया है। इससे पूर्व वर्ष 2014 में इस सीट पर उन्होंने जीत हासिल की थी जबकि 2019 में भाजपा के डा. चंद्रसेन जादौन ने उन्हें पराजित किया था। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट पर वैश्य वर्ग पर दाव खेलते हुए सतेंद्र जैन सोली को अपना उम्मीदवार बनाया है। बसपा उम्मीदवार सतेंद्र जैन सोली एक सामाजिक कार्यकर्ता है और उनका यह पहला चुनाव है।

मंगलवार के लंबी प्रतीक्षा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी पुन: इस सीट पर क्षत्रिय उम्मीदवार पर दाव खेलते हुए ठा. विश्वदीप सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा उम्मीदवार उद्यमी एवं शिक्षाविद है। भाजपा उम्मीदवार विश्वदीप सिंह के पिता ठाकुर बृजराज सिंह 1957 से 1962 तक फिरोजाबाद सीट से सांसद रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार ठा. विश्वदीप सिंह इससे पूर्व वर्ष 2014 में बहुजन समाज पार्टी की टिकट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इस चुनाव में उन्हें 1,18,909 मत प्राप्त हुए थे। इस प्रकार वह तीसरे नंबर पर रहे थे। जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे थे जिन्हे 4,20,524 मत प्राप्त हुए थे। इसके साथ ही सपा उम्मीदवार अक्षय यादव ने 5,34,583 मत पाकर जीत हासिल की थी।

कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर

भाजपा द्वारा ठा. विश्वदीप सिंह को उम्मीदवार घोषित किए जाने से भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। वह नामांकन की तैयारियों में जुट गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story