भाजपा के पास युवा बेरोजगार, महंगाई और किसानों की आय का कोई जवाब नहीं : अखिलेश यादव

भाजपा के पास युवा बेरोजगार, महंगाई और किसानों की आय का कोई जवाब नहीं : अखिलेश यादव
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के पास युवा बेरोजगार, महंगाई और किसानों की आय का कोई जवाब नहीं : अखिलेश यादव


लखनऊ, 11 मार्च (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बात की। पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला।

उन्होंने पत्रकरों से कहा कि हम दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गए, विश्व गुरु बन गए। 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे हैं। लेकिन 90 प्रतिशत पढ़ा लिखा लड़का बेरोजगार है। भाजपा के पास महंगाई और नौकरी पर कोई जवाब नहीं है। किसान की आय दोगुनी करने, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। बढ़ती बेरोजगारी के कारण परेशान युवा आत्महत्या करने पर विवश है। भाजपा की दस साल की सरकार में कर्ज और गरीबी के कारण एक लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है।

अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश की जनता को इस बात की खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से कम से कम वह सूची आ जाएगी, जिससे पता लग जाएगा कि इलेक्टोरल बॉन्ड किसने दिए हैं, सवाल यह है कि वह सार्वजनिक हो पाएगा कि नहीं।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग 46 में 56 की बात कहते थे आज बताएं वाइस चांसलर जो अप्वॉइंट हुए उसमें पीडीए कितने हुए? जिलों के अधिकारियों की पोस्टिंग में पीडीए कितने हैं? भाजपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का केवल वोट लेना जानती है पर उन्हें हक और सम्मान नहीं देना चाहती।

अखिलेश ने कहा कि आप देखना सबसे पहले जीत का जो संदेश आएगा वह सपा और गठबंधन का होगा। यह जो नारा देते हैं सबका साथ सबका विकास, यह सबसे ज्यादा झूठ है। यह चुनाव संविधान बचाने का है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story