प्रथम चरण के चुनाव में भाजपा के 400 पार का शानदार आगाज: अमरपाल मौर्य

प्रथम चरण के चुनाव में भाजपा के 400 पार का शानदार आगाज: अमरपाल मौर्य
WhatsApp Channel Join Now
प्रथम चरण के चुनाव में भाजपा के 400 पार का शानदार आगाज: अमरपाल मौर्य


- लोकसभा चुनाव में तन-मन से जुट जाएं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता

मीरजापुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। देश एवं प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं विकास के मॉडल को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल के प्रथम चरण के चुनाव को देखते हुए पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी ने 400 पार का शानदार आगाज किया है। चार जून को प्रमाण के साथ परिणाम दिखाई देने वाला है। नगर के बरौधा कचार स्थित भाजपा जिला कार्यालय सभागार में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री, क्षेत्रीय प्रभारी काशी एवं राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने यह बातें कहीं।

जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में जिले के पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व जिला पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया तथा आए हुए सभी पूर्व जनप्रतिनिधि व पूर्व जिला पदाधिकारियों का अभिनन्दन कर आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी पूर्व जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पदाधिकारी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरे लोकसभा में तन-मन से जुट जाएं। केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से मिले लाभ को जनता के सामने रखें। इस दौरान जिला प्रभारी व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी रविन्द्रनाथ पाठक, लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, रविशंकर पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर सिंह, अनिल सिंह, पूर्व जिला संयोजक दिनेश तिवारी, पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मनीराम कोल, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे आदि मौजूद थे।

नगर विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन

मुख्य अतिथि अमरपाल मौर्य ने कटरा बाजीराव स्थित होटल रॉही इन में पहुंचकर लोकसभा चुनाव की दृष्टि से नगर विधानसभा कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया। कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर-घर सम्पर्क कर मोदी एवं योगी की योजनाओं को जनता के सामने लाएं। अबकी बार 400 पार कर मोदी को तीसरी बार पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाएं। संचालन कार्यक्रम संयोजक जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story