भाजपा का हिडन नहीं ओपन एजेंडा होता है : हेमंत परिहार

भाजपा का हिडन नहीं ओपन एजेंडा होता है : हेमंत परिहार
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का हिडन नहीं ओपन एजेंडा होता है : हेमंत परिहार




झांसी,12 मार्च(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार की अध्यक्षता में भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए मांगे गए सुझाव पत्र को लेकर प्रकोष्ठ कोहर्ट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा देश कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा हिडन नहीं ओपन होता है। इस बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ,व्यवसायिक प्रकोष्ठ,आर्थिक प्रकोष्ठ, लघु उद्योग प्रकोष्ठ, एनजीओ प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ, शिक्षण स्थान प्रकोष्ठ,विधि प्रकोष्ठ,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,चिकित्सा प्रकोष्ठ आदि प्रकोष्ठों ने हिस्सा लिया।

इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, शिक्षकों, वकीलों, चिकित्सको, वरिष्ठ नागरिकों से, किसानों भाइयों से, लघु उद्योग व्यापारियों से रहडी-पटरी वालों से,सामाजिक संगठनों से, एनजीओ से, समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से,मठ मंदिरों के सभी महात्माओं से एवं आमजन से विकसित भारत बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं।

उन्होंने बताया कि इन सुझावों को भारतीय जनता पार्टी अपने 2024 के घोषणा पत्र में शामिल करेगी। भाजपा अपना घोषणा पत्र बनाने के लिए जनता से सुझाव लेती है और घोषणा पत्र में शामिल कर उनको संकल्प की तरह पूर्ण करती है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में धारा 370,तीन तलाक,राम मंदिर को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था और उन्हें पूर्ण किया। हमने जो कहा उसे मोदी,योगी के नेतृत्व में पूरा किया। हमारा कोई हिडन एजेंडा नहीं है बल्कि हमारा हरदम ओपन एजेंडा होता है। भाजपा ने 2024 के घोषणा पत्र के लिए सुझाव पत्र अभियान का शुभारंभ किया है।

इस अभियान के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर सुझाव मांगेंगे। कार्यक्रम में अमित श्रीवास्तव,सलिल तिवारी,जीतू सोनी,प्रद्युम्न दुबे,मोहित कांकने,दीपक गुप्ता, रजनी गुप्ता,अंकुर गुप्ता,समीर तिवारी आदि मंचासीन रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story