राष्ट्र की एकता व अखंडता के संकल्प के साथ मनाएं स्वतंत्रता दिवस : सुशील त्रिपाठी

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्र की एकता व अखंडता के संकल्प के साथ मनाएं स्वतंत्रता दिवस : सुशील त्रिपाठी


-हर घर तिरंगा, महापुरुषों के प्रतिमा की सफाई, बाईक रैली सहित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

-14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रत्येक जनपदों में गोष्ठी

प्रयागराज, 07 अगस्त (हि.स.)। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता राष्ट्रवादी विचारधारा संग जन-जन की सहभागिता के साथ सभी में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने का कार्य करते हैं और भारत मां के वीर सपूतों को नमन् करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा था कि अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है ‘हर घर तिरंगा अभियान’। भाजपा के कार्यकर्ता विगत कई वर्षों से हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ स्वतंत्रता दिवस को हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करते आ रहे हैं। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी जागरूक होगी।

यह बातें भाजपा काशी क्षेत्र महामंत्री व यमुनापार जिला प्रभारी सुशील त्रिपाठी ने बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय सिविल लाइंस में हर घर तिरंगा अभियान के संदर्भ में पत्रकारों से कहीं। उन्होंने बताया कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर तिरंगा के संकल्प के साथ अभियान की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है।

उन्होंने कार्यक्रम के बारे में बताया कि 8-9 अगस्त को मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित की जायेगी। जिसमें बूथ स्तर तक तिरंगा अभियान को सफल बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। पार्टी ने निर्णय लिया है कि 11, 12 व 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता निकालेंगे। 12-14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आस-पास स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि कृतज्ञ नमन करेंगे। 13, 14 व 15 अगस्त तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन से सम्पर्क कर प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केन्द्रों पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

काशी क्षेत्र महामंत्री ने बताया कि पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रत्येक जनपदों में गोष्ठी का आयोजन करेगी तथा मौन जुलूस भी निकालेगी। इसके साथ ही विभाजन विभीषिका की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिला केंन्द्रो पर संगोष्ठी करते हुए विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखों की संख्या में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी जायेगी। 15 अगस्त को पार्टी के पदाधिकारी बड़े पैमाने पर जगह-जगह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रत्येक बूथ के हर घर पर तिरंगा फहरे, इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर सम्पर्क कर लोगों को प्रेरित भी करेंगे।

यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा सभी कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी यमुनापार दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने करते हुए सभी पत्रकारों व अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान कार्यक्रम के जिला संयोजक राजेश शुक्ला, सह संयोजक जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल, प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला, ब्लाक प्रमुख कौंधियारा इन्द्रनाथ मिश्रा, कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता, धर्मराज पाल, मिथिलेश पांडेय, प्रवीण मिश्र, सुनील प्रजापति, राजकुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story