भाजपा सरकार जनता से केवल झूठ बोलने का कार्य कर रही है : अखिलेश सिंह

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सरकार जनता से केवल झूठ बोलने का कार्य कर रही है : अखिलेश सिंह


देवरिया, 25 फ़रवरी (हि.स.)। आज देश व प्रदेश की आम जनता भाजपा सरकार की नीतियों व सिद्धान्तों से परेशान हो गई है ,अब इस सरकार के जाने का समय तय हो गया है। उक्त बातें मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने कहीं ।

उन्होंने कहा कि इस सरकार की प्रमुख नीति संविदा, शोषण,सताना, संवेदनहीनता व शराब को बढ़ावा देना हो गया है। नौजवानों को स्थायी नौकरी न देकर संविदा कर्मियों के रूप में नौकरी दे कम वेतन देकर शोषण किया जा रहा हैं। लोकतंत्र में मत विभिन्नता होना स्वभाविक हैं। लेकिन भाजपा के शासन में विपक्ष व सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले लोंगो को सताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज नए रोजगार के अवसर सृजन करने के बजाय नई शराब नीति लाकर इसकी दुकान बढ़ाकर नौजवानों को नशा के तरफ ढ़केलने का काम किया जा रहा है। जनपद के बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि यहां का मेडिकल कॉलेज रेफर करने का कॉलेज बन गया हैं। उन्होंने कहा कि कुशीनगर व देवरिया जिले के बीच इकलौता मेडिकल कॉलेज होने के बाद भी यहां अधिकांश सुविधा उपलब्ध नहीं है। लोगों को मरीज लेकर मजबूरी में गोरखपुर जाना पड़ता है। यहां का जिला चिकित्सालय खत्म कर दिया गया। अब तक उसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। पूरे जनपद में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उच्च शिक्षा के लिए यहां के विद्यार्थियों को दूसरे शहरों के तरफ मजबूरन जाना पड़ रहा है। भाजपा सरकार जनता से केवल झूठ बोलने का कार्य कर रही है।

इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि, मुकुन्द भाष्कर मणि त्रिपाठी, आनंददेव गिरि,सत्यप्रकाश मणि, समीर पांडेय, मार्कण्डेय मिश्र,राजेश सिंह,धर्मेन्द्र पांडेय उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

Share this story