खटाखट योजना वहां नहीं चल रही, जहां कांग्रेस की सरकार है : असीम अरुण

WhatsApp Channel Join Now
खटाखट योजना वहां नहीं चल रही, जहां कांग्रेस की सरकार है : असीम अरुण


-भाजपा गंगापार अनुसूचित मोर्चा का हुआ सम्मेलन

प्रयागराज, 23 सितम्बर (हि.स.)। भाजपा गंगापार द्वारा अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा का सम्मेलन वीरभानपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण एससी-एसटी स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नीति रीति से सभी को समान रूप से लाभ मिलता है। अभी पिछले दिनों लोकसभा चुनाव में फूलपुर के मतदाताओं ने विपक्ष के भ्रमजाल में आकर दबे मन से मतदान किया। जबकि खटाखट योजना वहां नहीं चल रही है, जहां कांग्रेस की सरकार है।

उन्होंने कहा कि मैं विशाल जनमानस से जानना चाहता हूं कि कि आज कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी अमेरिका में जाकर कहते हैं कि समय आने पर आरक्षण को समाप्त करने पर विचार कांग्रेस कर सकती है। जरा विचार किजिए जो चार माह पहले चिल्ला कर कह रही थी कि आरक्षण और संविधान भाजपा समाप्त कर देगी और चार माह बाद विदेश में जाकर आरक्षण समाप्ति के लिए बोल रहे हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी जोड़ने का काम करती है तोड़ने का काम विपक्ष करता रहा है। चुनाव आते ही मनलुभावन बयान सपा कांग्रेस के नेता करते हैं। हम सभी महिलाओं को 1000 प्रतिमाह खटाखट देंगे। जहां कांग्रेस की सरकार है वहां क्यों नहीं दे रहे हैं। सपा नेताओं द्वारा बंटवारे की राजनीति किया जा रहा है। देश की भोली-भाली जनता को जाति में बांट कर इनके भोलेपन से सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं। योगी मोदी द्वारा सभी जनकल्याणकारी योजना समानता के साथ संचालित किया जा रहा है।

फूलपुर विधानसभा उपचुनाव प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में चल रही है। दोनों सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सर्वाधिक अनुसूचित समाज के लोगों को सीधा मिल रहा है। सपा सरकार द्वारा अम्बेडकर आवास योजना समाप्त किया गया। क्या सपा ने कभी किसी अनुसूचित समाज को एमएलसी बनाया। अनुसूचित समाज को बोलने को तो हितैषी है पर अनुसूचित समाज के उत्थान के लिए क्या किया। यही भाजपा अपनी नीति में सभी को समान रूप से ध्यान में रखकर योजनाएं बनाती है।

सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि असीम अरुण नौकरी छोड़ कर राजनीति में आये है। अनुसूचित समाज के उत्थान और विकास में 70 साल की जो सरकारें नहीं की वो काम 11 साल की मोदी सरकार और योगी सरकार ने करके दिखाया। इसी कड़ी में निवर्तमान सांसद केशरी देवी पटेल, पूर्व विधान परिषद सदस्य निर्मला पासवान, जिला उपाध्यक्ष विष्णु देव गौतम, जिला मंत्री तुलसी राम सरोज, आदि ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गंगापार कविता पटेल ने कहा कि योगी मोदी के सपनों में अनुसूचित समाज के विकास की हर नीति स्पष्ट दिखती है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रामचन्द्र कनौजिया, विधानसभा उपचुनाव संयोजक अमरनाथ यादव, विधानसभा फूलपुर उपचुनाव प्रभारी रमेश द्विवेदी, जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार द्विवेदी, मीडिया प्रभारी बृजेश त्रिपाठी सहित भारी मात्रा में अनुसूचित समाज के लोग उपस्थित रहे। संचालन कमलेश क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा काशी ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story