भाजपा ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पूरा किया: भूपेन्द्र चौधरी
लखनऊ, 06 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सहकारिता भवन में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद बृजलाल व प्रदेश महामंत्री संजय राय ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रहित में किये गए कार्य तथा उनका आदर्श व्यक्तित्व हमसभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। एक देश, एक विधान और एक निशान के लिए जम्मू-कश्मीर में परमिट व्यवस्था का विरोध करते हुए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पूरा किया है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हमेशा राष्ट्र की सुरक्षा, अखंडता, अपनी संस्कृति और अपनी परंपरा विरासत को लेकर आगे बढ़ने का काम किया है। देश के विभाजन के बाद जिस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई और जवाहरलाल नेहरू की कांग्रेस सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति के आधार पर बहुसंख्यकों के साथ भेदभाव किया, उसी के बाद उन्होंने नेहरू के संयुक्त मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री पद को छोड़ने का कार्य किया और भारतीय जनसंघ की स्थापना की।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी आधुनिक भारत के शिल्पकार थे। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा बना रहे और धारा 370 समाप्त हो, इसके लिए अपने प्राणों की आहुति देने का कार्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया। उनकी प्रेरणा की बदौलत ही जनसंघ काल से अब तक भारतीय जनता पार्टी लगातार देश के अंदर उनकी विचारधारा को जन-जन में पहुंचने का कार्य कर रही है। आज हम कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में धारा 370 पूरी तरह से निष्प्रभावी हुई है और देश के अन्य राज्यों की तरह जम्मू कश्मीर के लोगों को भी अपने अधिकार मिले हैं। जम्मू कश्मीर में जिस प्रकार से दो विधान, दो प्रधान, दो निशान थे, उनको पूरी तरह से समाप्त करने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।