भाजपा ने शिक्षक नेता अशोक राठौर को सौंपा बड़ा दायित्व

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने शिक्षक नेता अशोक राठौर को सौंपा बड़ा दायित्व


जालौन, 3 मार्च (हि.स.)। एसआर ग्रुप उरई के प्रबन्धक प्रदेशीय शिक्षक नेता एवं तीन बार इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ शिक्षक नेता अशोक राठौर को भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षक प्रकोष्ठ से कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सह संयोजक का दायित्व सौंपा है। अशोक कुमार राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि 2 मार्च 2025 को लखनऊ में आयोजित बैठक में मुझे यह दायित्व संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश संयोजक एवं मेरठ क्षेत्र से एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा द्वारा प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि नवम्बर 2026 में प्रदेश की 11 सीटों पर शिक्षक एवं स्नातक सीटों पर चुनाव प्रस्तावित हैं। यह चुनाव कानपुर-उन्नाव क्षेत्र के तीन जिलों को छोड़कर प्रदेश के 75 जिलों में से 72 जिलों में सम्पन्न होने हैं जो 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगे। राठौर ने बताया कि 2026 में विधान परिषद एवं उसके लगभग तीन माह बाद 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पार्टी ने यह महत्वपूर्ण दायित्व मुझे सौंपा है। इस जिम्मेदारी का पूरी लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करुंगा।

अवगत हो कि लम्बे समय से शिक्षकों की राजनीति करने वाले अशोक राठौर प्रदेश की शिक्षक राजनीति में एक कद्दावर नेता हैं तथा उनके प्रयास से आज शिक्षक चुनाव में सैल्फ फाइनेंस के माध्यमिक एवं उससे उच्च स्तर पर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को वोट का अधिकार प्राप्त है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story