पूरे देश में एनडीए के पक्ष में माहौल, विपक्ष हताश व निराश : डॉ. विक्रम सिंह पटेल

पूरे देश में एनडीए के पक्ष में माहौल, विपक्ष हताश व निराश : डॉ. विक्रम सिंह पटेल
WhatsApp Channel Join Now
पूरे देश में एनडीए के पक्ष में माहौल, विपक्ष हताश व निराश : डॉ. विक्रम सिंह पटेल


प्रयागराज, 28 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 400 पार का जो लक्ष्य दिया है, उसे पूरा करने का मन जनता ने बना लिया है। पूरे देश में एनडीए के पक्ष में माहौल तैयार हो गया है, जबकि विपक्षी पार्टियां पूरी तरह से हताश और निराश हैं।

यह बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. विक्रम सिंह पटेल ने गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से कही। उन्होंने होली मिलन की शुभकामनाएं दीं एवं राजनीतिक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतर गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने मथुरा से चुनावी आगाज भी कर दिया है। लेकिन विपक्षी पार्टियां दूर-दूर तक चुनाव मैदान में कहीं नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल कांग्रेस के पास जहां चुनाव लड़ाने के लिए मूल कैडर में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। तो वहीं सपा में रामपुर और मुरादाबाद सीटों पर अंतर्कलह मची हुई है। इलाहाबाद लोकसभा में कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। जिसके चलते दूसरे दल से आयातित प्रत्याशी की चर्चा है।

बता दें कि डॉ विक्रम सिंह पटेल विद्या भारती छात्र परिषद के अध्यक्ष भी हैं। 2014 में फूलपुर लोकसभा सीट से केशव प्रसाद मौर्य के प्रस्ताव रहे हैं। इसके अलावा भाजपा और अपना दल एस के समन्वय की भी भूमिका निभा चुके हैं। वहीं, 2019 में भी यहां से कमल खिलाने में डॉ. विक्रम सिंह की बड़ी भूमिका रही है। इनके पिता करण सिंह पटेल 2009 में फूलपुर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता चंद्रशेखर ओझा, मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट, राजू गर्ग, गणेश वर्मा, अमन शर्मा, राजेश केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story