भाजपा जिला कार्यसमिति का आयोजन 8 अगस्त को

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा जिला कार्यसमिति का आयोजन 8 अगस्त को


प्रयागराज, 06 अगस्त (हि.स.)। सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में एक बैठक हुई, जिसमें कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। बताया गया कि भाजपा प्रयागराज महानगर जिला कार्यसमिति का आयोजन केपी कम्युनिटी सेंटर में 8 अगस्त को शाम 4 बजे किया जायेगा।

महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने बताया की उक्त कार्यसमिति में लगभग 500 से अधिक लोग जुटेंगे। जिला कार्यसमिति की इस बैठक में भाजपा के वर्तमान तथा पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, सभी विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, सदस्य विधानपरिषद, पूर्व सदस्य विधानपरिषद, आयोग के अध्यक्ष सदस्य, महापौर, पूर्व महापौर, पार्षद, पूर्व पार्षद प्रत्याशी, नगर निगम के सदन में महत्वपूर्ण सदस्य, सभी मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, ब्लाॅक प्रमुख, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी सभी शामिल होंगे।

भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। बैठक में राघवेंद्र कुशवाहा को कार्यक्रम संयोजक तथा संजय गुप्ता व रोहित जायसवाल को सह संयोजक बनाया गया है। बैठक में महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, कुंज बिहारी मिश्रा, संजय गुप्ता, प्रमोद मोदी, सचिन जायसवाल, विजय श्रीवास्तव, आनंद जयसवाल, राजेश गोंड आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story