भाजपा जिला उपाध्यक्ष के चचेरे भाई का यमुना नदी में मिला शव
हमीरपुर, 24 मई (हि.स.)। भाजपा जिला उपाध्यक्ष के चचेरे भाई का शव शुक्रवार को यमुना नदी में उतराता हुआ मिला। सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सदर कोतवाली क्षेत्र के खालेपुरा निवासी गोपालदास साहू (54) 22 मई की शाम को टहलने के लिए निकले और वापस नहीं लौटे। 23 मई को परिजनों ने थाना कोतवाली सदर में गुमशुदगी दर्ज करवायी। शुक्रवार को कोतवाली सदर पुलिस के द्वारा तलाश किया जा रहा था कि दोपहर के वक्त यमुना नदी में शव मिलने की जानकारी हुई। पुलिस और परिजन पहुंचे, जहां मृतक की पहचान लापता गोपालदास साहू के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि गोपालदास मानसिक रूप से विक्षिप्त था। प्रथम दृष्टया यमुना नदी में डूब जाने के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।