भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने सदस्यता अभियान को लेकर की समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने सदस्यता अभियान को लेकर की समीक्षा बैठक


गोरखपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)।रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर संगठन महापर्व राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 के तहत प्रथम चरण की समीक्षा एवं 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले द्वितीय चरण की सदस्यता अभियान को लेकर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने दूसरे चरण की सदस्यता को और तीव्र गति देने को कहा। सदस्यता अभियान संगठन का सबसे मुख्य कार्यक्रम बाते हुए इसे पूरी निष्ठा के साथ करने की जरूरत पर उन्हाेंने जहां जाेर दिया वहीं, सक्रिय सदस्य बनने के लिये सभी को कम से कम नया सौ सदस्य बनाने व प्रत्येक बूथों पर सदस्य बनाने की नसीहत भी दी।

सदस्यता अभियान के जिला संयोजक,भाजपा जिला महामन्त्री सबल सिंह पालीवाल ने कहा कि भाजपा के विशाल परिवार में हम सभी संगठन के माध्यम से जो योगदान दे रहे हैं वो आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण होगा। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही देश व प्रदेश की सरकार का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा और हम सभी इस कार्यकाल में संगठन का हिस्सा हैं । भविष्य में इस बात पर हमारी पीढ़ियाँ गर्व करेंगी। संचालन जिला उपाध्यक्ष हरिकेष राम त्रिपाठी ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व जिला महामन्त्री डा आरडी सिंह, राजाराम कन्नौजिया, ब्रह्मानन्द शुक्ल, छोटेलाल मौर्य, शेषमणि त्रिपाठी, संजय सिंह, ब्लाक प्रमुख शिवजी चन्द, दिलीप कुमार यादव, सुमन सिंह, अंशु सिंह, शशि प्रताप सिंह, शत्रुघ्न कसौधन, स्वतंत्र सिंह, मंजू सिंह, चंचला शुक्ला, डॉ सदानंद शर्मा, रामानन्द यादव, राम उजागिर शुक्ल, नरेन्द्र सिंह, के एम मझवार, नीरज दुबे, विनय कुमार सिंह, हरिकेष पासवान सहित जिला पदाधिकारी/ब्लाक प्रमुख/नगर पंचायत अध्यक्ष/मंडल अध्यक्ष/मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं मंडल अभियान टोली उपस्थित रही ।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story