भाजपा जिलाध्यक्ष ने लालापुर में निर्दोषों पर किए गए जानलेवा हमले मामले में डीसीपी से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा जिलाध्यक्ष ने लालापुर में निर्दोषों पर किए गए जानलेवा हमले मामले में डीसीपी से की मुलाकात


- डीसीपी ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

प्रयागराज, 18 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बृहस्पतिवार को डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय से कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने लालापुर अमिलिया तरहार में ताजिया निकालने के दौरान अराजक तत्वों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के साथ क्षेत्र के माहौल ख़राब करने को लेकर आक्रोश जताते हुए तत्काल संलिप्त सभी लोगों पर कठोर कार्यवाही की मांग की।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को ताजिया के दौरान निर्दोषों एवं ग्रामीण अवधेश द्विवेदी एवं महिलाओं समेत अन्य परिजनों पर हमला किया गया। डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने आश्वस्त किया है कि 24 घंटे के अंदर सभी संलिप्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएंगी। डीसीपी ने बताया कि अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 5 नामजद 3 अज्ञात हैं। तीन अन्य की तलाश टीम द्वारा किया जा रहा है। किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल, जिला प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला आदि रहे।

बता दें कि, बुधवार को दो समुदाय के बीच मारपीट कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। कानून व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए पीएसी बुला ली गई। वहां पर विशेष फोर्स भी तैनात है। घटनास्थल पर एसीपी बारा संतलाल सरोज वहां रात से ही डटे हुए हैं। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने भी उच्चाधिकारियों से सख्त कार्यवाही की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story