भाजपा जिला प्रभारी ने की प्रबंधन समिति के कार्यों की समीक्षा
मीरजापुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के बरौधा कचार स्थित जिला कार्यालय के सभागार में जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ने प्रबंधन समिति के सदस्यों के कार्यों की समीक्षा की।
जिला प्रभारी ने प्रबंधन समिति के सदस्यों से कहा कि लोकसभा के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में लगाए गए पदाधिकारियों से दैनिक कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहें। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से अनेकानेक संगठनात्मक बातों पर चर्चा की।
इस दौरान लोकसभा प्रभारी रविन्द्रनाथ पाठक, लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल, रविशंकर पांडेय, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, अमित कुमार पांडेय, जिलामंत्री हेमन्त त्रिपाठी, कौशल श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।