सपा के पीडीए का मतलब पाखंड, दमन और अहंकार : भूपेन्द्र चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
सपा के पीडीए का मतलब पाखंड, दमन और अहंकार : भूपेन्द्र चौधरी


लखनऊ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के पीडीए का मतलब पाखंड, दमन और अहंकार है। उन्होंने कहा कि जनविश्वास खो चुकी समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया सत्ता सुख की प्राप्ति के लिए बेचैन है। घमंडिया गठबंधन में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने और सुर्खियों में बने रहने के लिए के लिए सपा प्रमुख इवेन्ट मैनेजमेन्ट में लगे हुए हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी की सरकार का गुंडाराज अभी भूली नहीं है। उस दौर के पीडीए की सजा इस बार लोकसभा चुनाव में सपा के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराकर चुनावी राजनीति से सपा को बाहर करके जनता देगी। उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सभी 80 सीटों पर विजयी होगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पाखंड को जनता भलीभांति समझ चुकी है। समाजवादी पार्टी की सत्ता में पिछड़ों, दलितों, गरीबों सहित सभी वर्ग के लोगों के दमन और उन पर हुए जुल्म को कोई भुला नहीं है। उन्होंने कहा कि गरीबों, पिछड़ों, दलितों के वोट से सत्ता हासिल करने के बाद सपाई कुनबे ने सिर्फ अपना और अपनों का विकास किया। शासन सत्ता में रहते हुए सपा के नेताओं में इतना अहंकार था कि उन्होंने पिछड़ों, दलितों, गरीबों जिनके वोटों से सरकार बनाई थी, उन पर भी जमकर अत्याचार किये।

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि सपा प्रमुख अपनी सुविधानुसार पीडीए की कुछ भी व्याख्या कर लें, लेकिन प्रदेश की जनता जानती है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अगड़ों, पिछड़ों, अनुसूचितों सहित सभी वर्गों का सिर्फ दमन हुआ है। सपा सरकार में हर वर्ग की मां, बहन, बेटी, असुरक्षित रही, घर, जमीन, मकान पर कब्जे किए गए और गुंडों, माफियाओं, अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण देकर लूट की खुली छूट दी गई। जनता खौफजदा थी और अपराधी बेखौफ थे।

उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति के सहारे अपनी नैयां पार लगाना चाहती है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के मूल मंत्र पर काम कर रही है। प्रदेश की जनता इस मूल मंत्र पर एक बार फिर से अपनी मोहर लगाने का मन बना चुकी है और प्रदेश को जन-जन की आत्मनिर्भरता से आत्मनिर्भर भारत निर्माण के पथ पर आगे बढ़ा चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story