बार-बार पेपर लीक कराकर नौजवानों के साथ भाजपा ने किया धोखा : डिंपल यादव
मैनपुरी, 04 मई (हि.स.)। आज देश के जो हालात हैं हम सभी जानते हैं चाहे हमारा युवा वर्ग हो, महिलाएं हो, किसान हो सभी लोग अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। यहां युवाओं के पास कोई रोजगार और नौकरी नहीं है। नौकरियों का हाल ऐसा है कि परीक्षाओं का पेपर लीक कराकर बार-बार उप्र में भर्ती को निरस्त कर नौजवनों के साथ धोखा किया जा रहा है।
यह बातें समाजवादी पार्टी की मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी डिंपल यादव ने कही। वे कुरावली में एक जनसभा को शनिवार सम्बोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है आने वाला चुनाव बदलाव का चुनाव है। बदलाव के साथ-साथ परिवर्तन का चुनाव है और देश का भविष्य और युवाओं का भविष्य इसी पर निर्भर है। देश का भविष्य और युवाओं का भविष्य यह चुनाव करने वाला है कि इसलिए समाजवादियों का समर्थन करें और मैनपुरी समेत पूरे प्रदेश के पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार/जेपी शाक्य/मोहित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।