सुशासन के प्रतीक रहे पंडित अटल बिहारी बाजपेई : भाजपा
- सुशासन दिवस के रूप में भाजपा ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती
प्रयागराज, 25 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा महानगर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में पार्टी कार्यालय सिविल लाइन एवं श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर झलवा में मनाया गया। भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा कि पंडित अटल बिहारी बाजपेई सुशासन के प्रतीक रहे।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव एवं महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भारत मां के सच्चे सपूत रहे और उनका जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने राजनीति में कई उतार-चढ़ाव देखे पर कभी विचलित नहीं हुए और राष्ट्रवाद की धारा को गति देते रहे और अजातशत्रु के रूप में राजनीति की शिखरता प्राप्त की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसम्बर 1924 को हुआ। वे हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की। पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, विभूति नारायण सिंह, रणजीत सिंह शशि वार्ष्णेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई अपने प्रधानमंत्री काल में पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाया और कारगिल विजय ऑपरेशन चलाकर पाक घुसपैठियों को भगाकर उनके मंसूबों को नष्ट किया और 16 अगस्त 2019 को इस दुनिया से अलविदा हो गए। अब उनकी विचारधारा पर चलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार रूप दे रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक अविनाश दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया और पार्षद भोला तिवारी ने संचालन किया। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर सुंदरकांड पाठ का एवं भंडारे का आयोजन किया गया और जरूरतमंद गरीबों को कम्बल वितरण किया गया। इसके अलावा भाजपा महानगर द्वारा 1215 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता के जनप्रतिनिधियों द्वारा अटलजी की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।