भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन में पार्टी के वरिष्ठ नेता हो रहे शामिल
लखनऊ, 26 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
पार्टी के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि मुरादाबाद, मुज्जफरनगर, नगीना और बिजनौर के भाजपा और सहयोगी दल लोकदल के प्रत्याशी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुरादाबाद में, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिजनौर और नगीना, ब्रजेश पाठक मुजफ्फरनगर में प्रत्याशियों के नामांकन के अवसर पर उपस्थित रहेंगे। पार्टी के नेता इस नामांकन के अवसर पर सभा को भी संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।