कानपुर लोकसभा : भाजपा उम्मीदवार रमेश अवस्थी 20 अप्रैल को करेंगे नामांकन
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नामांकन जुलूस में होंगे मुख्य अतिथि
कानपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा ने कानपुर लोकसभा उम्मीदवार रमेश अवस्थी के नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी और नामांकन 20 अप्रैल को होगा। भाजपा नामांकन में शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत का एहसास एवं शहर को भगवामय करने की तैयारी कर रही है। वहीं नामांकन जुलूस में मुख्य अतिथि एवं प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे।
भाजपा दक्षिण एवं कानपुर लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 20 अप्रैल को शहर में रहेंगे। केशव मौर्य कानपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रमेश अवस्थी के नामांकन जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भाजपा उम्मीदवार का नामांकन जुलूस 20 अप्रैल शनिवार को प्रातः 10 बजे घंटाघर चौराहा भारत माता प्रतिमा से प्रारंभ होकर नयागंज, बिरहाना रोड, मेघदूत चौराहा, बड़ा चौराहा से होते हुए चेतना चौराहे पर समाप्त होगा।
नामांकन जुलूस की तैयारी को लेकर मंगलवार को भाजपा उत्तर एवं दक्षिण जिलाध्यक्ष दीपू पांडे एवं शिवराम सिंह ने किदवई नगर, छावनी, गोविंद नगर, सीसामऊ, आर्य नगर, विधानसभा की अलग अलग बैठकें कर योजना बनाई। बैठक में चुनाव संचालन समिति, विधानसभा में निवास करने वाले जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, जीते, हारे पार्षद, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मोर्चों के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री,वार्ड अध्यक्ष शामिल रहे।
जिलाध्यक्ष दीपू पांडे और शिवराम सिंह ने आगामी कार्यक्रमो को लेकर तैयारी संबंधी चर्चा की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 85 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं 40 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं से 12 डी फार्म भरवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं किसान मोर्चा के लोकसभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र के चिकित्सक,अधिवक्ता,शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों, व्यापारियों, एनजीओ कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने को कहा। पार्टी प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर उन्हे अपने साथ जोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में दो पहिया एवं चार पहिया सवार हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान विधायक महेश त्रिवेदी, लोकसभा प्रभारी राम शरण कटियार, रमाकांत त्रिपाठी, कौशल किशोर दीक्षित, अनूप पचौरी, रामदेव शुक्ला, केडी त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।