ब्लाक प्रमुख के उप चुनाव मे भाजपा उम्मीदवार पार्वती विजयी
सुल्तानपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। भाजपा समर्थित उम्मीदवार पार्वती देवी धनपतगंज ब्लाक प्रमुख पद के लिए 42 वोट पाकर जीत दर्ज की। सपा प्रत्याशी ऊषा सिंह काे 39 वोट से संतोष करना पड़ा।
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा। पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन का आवाहन किया था।
कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को तहसीलदार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जीत का प्रमाण पत्र दिया। भद्र परिवार का गढ़ कहे जाने वाले इस ब्लाक मे भाजपा की जीत बड़ी जीत मानी जा रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यध डॉक्टर आर ए वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।