पीलीभीत लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने मांगा सिख समाज का साथ
पीलीभीत, 26 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पीलीभीत लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार घोषित होने के बाद होली के अवसर पर जितिन प्रसाद अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचें। पीलीभीत लोकसभा सीट के पूरनपुर में भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने सिख समाज के बीच समय देकर सरकार के विकास कार्यों की चर्चा की और समाज का चुनाव में साथ मांगा।
भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने सिख समाज के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की चर्चा की। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में डबल इंजन सरकार द्वारा कराए गए तमाम महत्वपूर्ण कार्यों को गिनाया। जितिन प्रसाद ने पूरनपुर स्थित स्वामी एजुकेशनल कॉम्पलेक्स के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सिख समाज के संगठनों के पदाधिकारियों से मिलकर समर्थन मांगा। सिख समाज के पदाधिकारियों ने व्यापारिक कठनाईयों से भाजपा उम्मीदवार को रुबरु कराया।
रंगों के पर्व पर पीलीभीत पहुंचे भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद का विधायक बाबूराम पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने रंग-गुलाल से स्वागत किया। विधायक के आवास पर भाजपा उम्मीदवार ने होली पर मुंह मिठा किया। प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में किये गये कार्यों की भाजपा उम्मीदवार ने जानकारी दी।
पीलीभीत लोकसभा सीट में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद का जगह-जगह पर स्वागत हो रहा है। यहां से वर्तमान सांसद वरुण गांधी के समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवार का होली के पर्व पर पहली बार जनपद आगमन पर जमकर स्वागत किया जा रहा है। स्वागत करने वाले लोगों में एमएलसी डा. सुधीर गुप्ता भी शामिल हुए। एमएलसी ने भाजपा उम्मीदवार का स्वागत किया और उनके साथ चुनाव प्रचार में जुट गये।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।