भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी बोलीं हमारी जीत निश्चित, मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री

भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी बोलीं हमारी जीत निश्चित, मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी बोलीं हमारी जीत निश्चित, मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री


मथुरा, 26 अप्रैल(हि.स.)। मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को वृंदावन में मतदान से पूर्व भाजपा की जीत का पूरा भरोसा दिलाया है। उन्होंने स्वयं इस बात को स्वीकार किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गये विकास कार्यों से जनता प्रसन्न है। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।

भाजपा सांसद ने कहा कि हमारी जीत निश्चित है। मैं चाहती हूं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरी जनता शामिल हो। सभी वोट करें, यह देश के प्रति बड़ी जिम्मेदारी है। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में जनसमर्थन की आवश्यकता होती है। मुझे यकीन है कि आप सभी जाएंगे और अपना वोट डालेंगे। मतदान के लिए अपने रिश्तेदारों को भी प्रेरित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story