लाव-लश्कर के साथ भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

WhatsApp Channel Join Now
लाव-लश्कर के साथ भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन


जालौन, 3 मई (हि.स.)। देश में 20 मई को पांचवें चरण के चुनाव संपन्न कराए जाने हैं। इसी को लेकर नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा ने नगर में जुलूस निकालने के बाद अपना नामांकन किया। नामांकन के पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी में टाउन हॉल मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

पांचवें चरण के आख़िरी दिन भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस नामांकन के पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उरई नगर में सभा को सम्बोधित किया और वहां से नामांकन कलेक्ट्रेट की ओर चल दिया। नगर में निकालने के बाद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने नामांकन दाखिल किया।

वहीं उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव की तैयारी लंबे समय से करती है और इस चुनाव की तैयारी भी विधानसभा के बाद करनी शुरू कर दी गई थी। भाजपा पार्टी 400 सीट से ज्यादा सीट जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। पार्टी ने विकास के मुद्दे पर देश भर में काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story