जालौन में भाजपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

जालौन में भाजपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
जालौन में भाजपा प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन


जालौन, 26 अप्रैल (हि.स.)। जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा ने शुभ मुहूर्त के बाद नामांकन पत्र का 1 सेट दाखिल किया। अपने प्रस्तावकों के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि इस बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रदेश की 14 सीटों पर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चरण में लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में 20 मई को मतदान होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने नामांकन पत्र का पहला सेट दाखिल कर दिया है। 3 मई को वह दूसरा सेट दाखिल करेंगे। तय महूर्त के हिसाब से शुक्रवार को 1 बजकर 57 मिनट पर नामांकन पत्र दाखिल किया। भानुप्रताप वर्मा 3 मई को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन पत्र का दूसरा सेट करेंगे दाखिल करेंगे। पीएम के मंगलसूत्र वाले बयान को लेकर बोले भानुप्रताप वर्मा, प्रधानमंत्री कभी हताश नहीं होते बल्कि विरोधियों को हताश करते हैं। भाजपा एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव की तैयारियों में जुट जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story