रायबरेली से भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह ने मानी हार
रायबरेली, 04 जून(हि.स.)। देश की वीआइपी सीट रायबरेली में अभी परिणाम आना बाकी है, मतगणना अपने अंतिम चरण में है। हालांकि इसी बीच भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी से अपनी हार मान ली है। उन्होंने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि वह जनता की सेवा में निरन्तर लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उनसे कोई त्रुटि हुई है तो वह क्षमा प्रार्थी हैं।
दिनेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया में एक पत्र जारी कर अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने लिखा 'मैंने रायबरेली की जनता की विनम्रतापूर्वक खूब परिश्रम करके सेवा की, फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गयी हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी हैं।
उन्होंने पार्टी समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा चुनाव खूब अच्छे से लड़ा, लेकिन निर्णय हमारे आपके हाथ में नहीं था। जनता भगवान स्वरुप होती है। उसका जो भी आदेश होगा,सिर माथे पर होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।