लोकसभा चुनाव : भाजपा प्रत्याशी 14वें चक्र के बाद 20 हजार मतों से आगे

लोकसभा चुनाव : भाजपा प्रत्याशी 14वें चक्र के बाद 20 हजार मतों से आगे
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : भाजपा प्रत्याशी 14वें चक्र के बाद 20 हजार मतों से आगे




- इंडी गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन दे रहे कड़ी टक्कर

झांसी, 04 जून(हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सुबह आठ बजे से चल रही शांतिपूर्ण मतगणना में 11 बजे तक 14वें चक्र में 20,527 मतों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी इंडी गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य 84,587 मत पाकर उनके पीछे हैं। बसपा के उम्मीदवार रवि प्रकाश कुशवाहा को महज 9,167 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर है।

झांसी-ललितपुर निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे बिना किसी व्यवधान के शुरू हो गई। शुरुआती दौर में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी ने एक दो बार भाजपा प्रत्याशी को पीछे किया था। इसके बाद से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि भाजपा व इंडी गठबंधन खेमे के लोग अपने अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि झांसी-ललितपुर संसदीय सीट समेत पूरे बुन्देलखण्ड की चार लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था। झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2161221 मतदाताओं में से 1380214 मत डाले गए थे। जोकि 63.86 प्रतिशत था और पिछले चुनाव के मुकाबले करीब चार प्रतिशत कम रहा था।

झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में विधानसभावार कुछ इस तरह मतदान की स्थिति रही थी। इसमें विधानसभा झांसी सदर में 441092 में से 246393-55.86 प्रतिशत,बबीना में 342998 में से 218832-63.80 प्रतिशत,मऊरानीपुर में 423067 में से 259890-61.43 प्रतिशत, ललितपुर में 434039 में से 285337-65.74 प्रतिशत व महरौनी - 460028 में से 323905-70.41 प्रतिशत मतदान किया गया था।

ये प्रत्याशी हैं मैदान में

इस बार भारतीय जनता पार्टी से अनुराग शर्मा,कांग्रेस से प्रदीप जैन आदित्य, बहुजन समाज पार्टी के रवि प्रकाश कुशवाहा के अलावा चंदन सिंह दीपक कुमार वर्मा इंद्र सिंह गनेश राम,धर्मेंद्र प्रताप, रमेश और लखन लाल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वर्तमान सांसद अनुराग शर्मा एवं कांग्रेस इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के बीच है। इस बार दोनों के बीच कांटे का मुकाबला है। हालांकि बहुजन समाज पार्टी को मिला हुआ मत भी काफी कुछ रोल अदा करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story