भाजपा का अभियान श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से होगा शुरू
प्रयागराज, 22 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के हार जीत की समीक्षा के बाद भाजपा कार्यकर्ता अब पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में जुटने की तैयारी में लग गए हैं। जिसका शुभारम्भ 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से होगा। यह जानकारी शनिवार को भाजपा के मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने देते हुए बताया कि इसकी शुरुआत रविवार से होगी। सिविल लाइन स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा महानगर के सभी 1216 बूथों पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इसी दिन से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसका समापन 6 जुलाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर होगा। वृक्षारोपण के तहत महानगर के सभी बूथों पर एक वृक्ष लगाने की योजना बनाई गई है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि 25 जून (इमरजेंसी के विरोध में) को मीसा बंदियों को सम्मानित एवं गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा है कि पार्टी के ये सभी कार्यक्रम बूथ से लेकर मंडल एवं शक्ति केंद्र स्तर तक आयोजित किए जाएंगे। जिनमें बूथ, मंडल अध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, सभी मोर्चा अध्यक्षों को कार्यक्रम सफल बनाना है। सभी कार्यक्रमों की फोटो नमो एवं सरल ऐप पर डाउनलोड करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।