भजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका

भजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका
WhatsApp Channel Join Now
भजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका








मुरादाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के अपमान के विरोध में गुरुवार को भाजपा महानगर के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी के विरूद्ध नारेबाजी कर दोनों का पुतला फूंका।

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि जाट किसान परिवार में जन्मे और राजस्थान के गौरव, देश के उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के माननीय सभापति जगदीप धनखड़ का घमंडिया नेताओं ने जिस तरह उपहास किया, वो सिर्फ एक व्यक्ति या पद नहीं बल्कि भारतीय संविधान के अपमान की पराकाष्ठा है।

इस अमर्यादित व्यवहार से पूरी संसद की गरिमा भंग हुई है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल जिस तरह से कल्याण बनर्जी का साथ दे रहे हैं, इससे इनकी विकृति मानसिकता का पता चलता है। ये लोग कह रहे हैं कि सदन के बाहर मिमिक्री की गई तो सदन का अपमान कैसे हुआ? आप सोचिए जिन नेताओं का आचरण सदन के बाहर ऐसा है तो वह अंदर कैसा होता होगा। विपक्ष के नेताओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इससे देश की वैश्विक छवि पर असर पड़ता है, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि विपक्षी नेता राष्ट्र की गरिमा और छवि को छलनी का काम कर रहे हैं।

भाजपा महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेता ओबीसी समाज का अपमान करते हैं मगर माफी नहीं मांगते। दलित समाज का अपमान करते हैं मगर माफी नहीं मांगते। आदिवासी समाज का अपमान करते हैं मगर माफी नहीं मांगते, और अब उपराष्ट्रपति का अपमान किया पर माफी मांगने के बजाय तरह-तरह के तर्क देने का काम कर रहें हैं। संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों का अपमान करके विपक्षी गठबंधन अपने हार की हताशा को दिखा रहे हैं। वह किसी व्यक्ति या दल का नहीं बल्कि देश का अपमान कर रहे हैं।

इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र नाथ मिश्रा, महानगर महामंत्री दिनेश शीर्षवाल, नगर निगम पार्षद दल के उपनेता सुरेंद्र विश्नोई, महानगर उपाध्यक्ष गिरिश भंडूला आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story