भाजपा ने गीत संगीत और कविता के माध्यम से ठोंकी चुनावी ताल

भाजपा ने गीत संगीत और कविता के माध्यम से ठोंकी चुनावी ताल
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने गीत संगीत और कविता के माध्यम से ठोंकी चुनावी ताल


प्रयागराज, 03 मार्च (हि.स.)। भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने रविवार को धर्मराज पाण्डेय चौराहा दारागंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी द्वारा किए गए विकास कार्यों को गीत, संगीत, कविता में पिरोकर चुनावी ताल ठोंकी।

महानगर के सह संयोजक अमित जौनपुरी ने अपनी कविता प्रस्तुत करते हुए कहा, जितने थे दहशत के आका, सबके मुंह पर थूक दिया। भारत का शौर्य जगाया, अपने बेटे की गोदी में, मोदी में हिम्मत का सागर भर डाला भारत माता ने।

योगेश झमाझम ने गीत गाते हुए कहा टेक्नोलॉजी में देश नया इतिहास गढ़ रहा है, चांद पर तिरंगा छा रहा है। मोदी योगी राम और हनुमान जैसे लग रहे हैं। विष्णु दयाल श्रीवास्तव ने कविता प्रस्तुत करते हुए कहा 56 इंच की छाती ने कर दिया कमाल, धारा 370 हटाकर, राम मंदिर बनाकर, तीन तलाक लगाकर मचा दिया पूरे विश्व में धमाल।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि काशी प्रांत की सह संयोजिका का डॉ आभा मधुर ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ तैयार है। महानगर संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने कहा कि प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा योगी मोदी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गीत, संगीत, कविता आदि विद्या की तैयारी पूरी है। चुनाव की घोषणा होते ही हम सब लोग प्रकोष्ठ के निर्देश पर चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। मुख्य अतिथि पार्षद अनुपमा पाण्डेय ने प्रकोष्ठ की तैयारी की सराहना करते हुए कहा कि गीत, संगीत, कविता एक ऐसा माध्यम है, जो जनता के दिलों में सीधे उतरता है।

मीडिया प्रभारी भाजपा महानगर राजेश केसरवानी ने कहा कि भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ देश और प्रदेश में अपनी कला के माध्यम से प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे, ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है। इसके पूर्व दारागंज बख्शी खुर्द की भाजपा पार्षद अनुपमा पाण्डेय को महानगर के सहसंयोजक योगेश ओझा झमाझम ने बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर के संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने की।

इस अवसर पर पंडित कैलाश चंद्र पाण्डेय, दिलीप मिश्रा, पवन यादव, आशीष अनुरागी, मुन्नालाल, प्रभु राज पाण्डेय, कात्यानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story