भारत का भविष्य सवांरने एवं विकसित राष्ट्र बनाने वाला यह चुनाव : गणेश केसरवानी
प्रयागराज, 28 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा का यह चुनाव भारत का भविष्य सवांरने, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने एवं राम विरोधियों का घमंड तोड़ने वाला चुनाव है। देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जीत का आशीर्वाद दे दिया है। अब हम लीड की लड़ाई लड़ रहे हैं और पिछले दो चरणों में हुए चुनाव का आगाज भाजपा ने प्रचंड विजय के साथ आरम्भ कर दिया है।
यह बातें महापौर गणेश केसरवानी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित शहर दक्षिणी विधानसभा में सब्जी मंडी मीरापुर, सुलाकी चौराहा, चौक और मलाकराज शिव पार्क में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते हुए जनाधार को देखकर विपक्ष के हौसले ध्वस्त हो चुके हैं। सपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा और बसपा की जमानत भी नहीं बच पाएगी। इस दौरान महापौर ने मोदी सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि सदियापुर में राम प्रसाद यादव, करैला बाग एवं उमाशंकर स्कूल बैरहाना में पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, तुलसीपुर हनुमान मंदिर रामजी केसरवानी एवं कीडगंज साउथ मलाका सब्जी मंडी में भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने जनसभा को सम्बोधित कर भाजपा को जिताने की अपील की।
इस अवसर पर नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्षगण सुमित वैश्य, राघवेंद्र मिश्रा एवं रणविजय सिंह ने तथा संचालन दिनेश विश्वकर्मा ने किया। विधानसभा संयोजक ज्ञानेश्वर शुक्ला, विवेक अग्रवाल, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्रा, शिखा खन्ना, गोपालजी मालवीय, पार्षद सुनीता चोपड़ा व किरन जायसवाल, क्षमता दुबे, आनंद जायसवाल, शिव मोहन गुप्ता, विवेक बाबू जायसवाल, गिरि बाबा, श्याम अग्रवाल, संजय गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, प्रीति रावत, मधुसूदन निषाद, सुधा गौड़, धीरज केसरवानी, मनोज मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।