भाजपा के अतुल व बसपा के पुंडीर समेत पांच ने दाखिल किए नामांकन
गाजियाबाद,03अप्रैल(हि.स.)। गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के के प्रत्याशी अतुल गर्ग तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर समेत पांच प्रत्याशियों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस दौरान सभी ने अपनी जीत का दावा किया।
गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया। सभा समाप्ति के बाद अतुल गर्ग भाजपा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी तथा लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर समेत तमाम भाजपा के शामिल रहे।
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र का अपील किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता तिलक चौधरी शामिल थे । इसके अलावा तीन अन्य प्रत्याशी ने भी अपने नामांकन दाखिल किये।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।